ऊधमपुर डोडा लोकसभा क्षेत्र में थमा चुनाव प्रचार, अब मतदाता बनेंगे 12 उम्मीदवारों के भाग्य विधाता

4/17/2024 7:38:32 PM

जम्मू : ऊधमपुर डोडा लोकसभा क्षेत्र में बुधवार को सायं 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। इस लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा। कुल मिलाकर 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इनके भाग्य का फैसला करीब 16 लाख 23 हजार मतदाता करेंगे।

चुनाव मैदान में भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह हैं। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह पर दांव लगाया है। इसके अलावा एकम सनातन भारत दल की तरफ से मनोज कुमार, डैमोक्रेटिक प्रोग्रैसिव आजाद पार्टी ने पूर्व मंत्री गुलाम मोहम्मद सरूरी को चुनाव मैदान में उतारा हुआ है। अन्य उम्मीदवारों में प्रेम नाथ, अमित कुमार, तिलक राज, सचिन गुप्ता, दिव्य सूर्य प्रताप सिंह, बलवान सिंह, डा. पंकज शर्मा भी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।

ऊधमपुर डोडा लोकसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 5 जिले जिनमें कठुआ, ऊधमपुर, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ पड़ते हैं। विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो ऊधमपुर डोडा लोकसभा क्षेत्र में 18 विधानसभा क्षेत्र कवर होते हैं।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, J&K में ये नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव

इस बार एकतरफा नहीं, बहुतरफा मुकाबला

ऊधमपुर डोडा लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा की तरफ से स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट और राज बब्बर मुख्य तौर पर स्टार प्रचारक रहे हैं। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार डा. जितेंद्र सिंह 7 लाख 24 हजार वोट लेकर जीत का परचम लहराने में कामयाब रहे थे। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह 3 लाख 67 हजार वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर आए थे। इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदला हुआ है। पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा हुआ है। इसके अलावा डैमोेक्रेटिक आजाद प्रोग्रैसिव पार्टी ने पूर्व मंत्री गुलाम मोहम्मद सरूरी को चुनाव मैदान में उतारने से मुकाबला अब एक तरफा नहीं रह गया है। एकम सनातन भारत दल के उम्मीदवार मनोज कुमार के अलावा अन्य उम्मीदवार भी इस बार बहुतरफा मुकाबले में अपना ताल ठोक चुके हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News