लोकसभा चुनाव : श्रीनगर में 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज

4/27/2024 3:57:35 PM

श्रीनगर : चुनाव अधिकारियों ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए हैं, जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र में अब 29 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खारिज किए गए उम्मीदवारों में नैशनल कॉन्फ्रैंस के नेता सलमान सागर भी शामिल हैं जो पार्टी के ‘कवरिंग' उम्मीदवार थे। ऐसे अन्य उम्मीदवारों में समीर पर्रे, बंसी लाल भट्ट, राकेश हांडू, फिदा हुसैन डार, सुरैया निसार, ए.के. रैना, शादिब हनीफ खान, शब्बीर अहमद मलिक और फारूक अहमद भट्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः Jammu-kashmir Breaking: भूस्खलन व हिमपात के बाद ऐतिहासिक Road अगले आदेश तक बंद

ये भी पढ़ेंः Kashmir: सोपोर में हुई मुठभेड़ दौरान ड्रोन की फुटेज आई सामने

श्रीनगर लोकसभा सीट पर अब 29 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें नैशनल कॉन्फ्रैंस के नेता आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी और पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा प्रमुख दावेदार हैं। डैमोक्रेटिक प्रोग्रैसिव आजाद पार्टी (डी.पी.ए.पी.) ने मोहम्मद आमिर को मैदान में उतारा है, जबकि अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को अपना उम्मीदवार चुना है। नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है और चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News