लद्दाख लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार ताशी गयालसन ने भरा नामांकन, कॉन्ग्रेस के इस नेता से होगा मुकाबला
Thursday, May 02, 2024-01:20 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: लद्दाख लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार एडवोकेट ताशी गयालसन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर भाजपा के महासचिव संगठन अशोक कौल के अलावा पूर्व मंत्री सत शर्मा, विधान परिषद के पूर्व सदस्य बिक्रम मल्होत्रा, सतीश शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व भाजपा के उम्मीदवार को रैली की शक्ल में लेह स्थित जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय तक ले जाया गया।
ये भी पढ़ेंः kashmir News: सज्जाद लोन ने कश्मीर की इस लोकसभा सीट से भरा नामांकन
गौरतलब है कि लद्दाख में 1,84,268 मतदाता हैं, जिसमें 92442 पुरुष व 91826 महिला मतदाता हैं। भाजपा के उम्मीदवार एडवोकेट ताशी गयालसन का लद्दाख सीट से सीधा मुकाबला कॉंग्रेस के हाजी मुहम्मद हनीफा जान से होगा। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ( नेकां ) ने इस सीट से हाजी मुहम्मद हनीफा जान को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बुधवार को दोनों पार्टियों ने आपसी बातचीत और सहमति के साथ उनके नाम पर मुहर लगा दी है।