Jammu Kashmir में ई-रिक्शा चालकों को जारी हुए नए आदेश, अब करना होगा ये काम

Tuesday, Oct 28, 2025-03:23 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह):  जम्मू कश्मीर में नए आदेश जारी किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी जम्मू में अब ई-रिक्शा व्यवस्था को जोन वाइज संचालित किया जाएगा। इस संबंध में डीसी जम्मू और आरटीओ जम्मू द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, 29 अक्टूबर 2025 से जम्मू शहर में सभी ई-रिक्शा चालक अपने निर्धारित जोन में ही परिचालन कर सकेंगे।

आदेश लागू होने से पहले ही, 28 अक्टूबर 2025 को शहरभर के ई-रिक्शा चालक अपने वाहनों पर जोन प्लेट लगाने के लिए स्थानीय दुकानों पर पहुंच गए। हर ई-रिक्शा पर अब स्पष्ट रूप से उसका जोन नंबर अंकित रहेगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी और अव्यवस्थित परिचालन पर रोक लग सकेगी।

ई-रिक्शा चालकों ने बातचीत में कहा कि नई व्यवस्था के चलते उन्हें कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई चालकों का कहना है कि पहले वे पूरे शहर में सवारी ले जाते थे, लेकिन अब सीमित जोन में चलने से उनकी कमाई प्रभावित हो सकती है। कुछ चालकों ने यह भी मांग की कि प्रशासन यदि चाहे तो जोन बदलने की लचीली नीति बनाए, ताकि उन्हें बेहतर काम का अवसर मिल सके। प्रशासन के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य जम्मू शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित करना और ई-रिक्शा परिचालन को व्यवस्थित बनाना है। डीसी कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही प्रत्येक जोन के लिए रूट मैप और चार्जिंग प्वाइंट्स की सूची भी जारी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News