जम्मू लोकसभा सीट पर चुनाव कल, 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 17.80 लाख मतदाता

4/25/2024 10:24:57 AM

जम्मू: केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार को थम गया। आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों और दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में लगाई।

यह भी पढ़ें :  देश का एक ऐसा इलाका जहां आज भी लोगों को कई किलोमीटर चलना पड़ता है पैदल

जम्मू लोकसभा सीट पर 37 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। इनमें से 14 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हुआ। अब चुनाव मैदान में 23 उम्मीदवार हैं। वहीं, कुल मिलाकर 1780738 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 921053 है और महिला मतदाताओं की संख्या 859657 है। कुल मिलाकर 18 विधानसभा क्षेत्र जम्मू लोकसभा क्षेत्र में कवर हो रहे हैं। इनमें रियासी, गुलाबगढ़, श्री माता वैष्णो, रामगढ़, सांबा, विजयपुर, बिश्नाह, सुचेतगढ़, आर.एस. पुरा जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू वैस्ट, जम्मू नार्थ, मढ़, अखनूर, छंब और कालाकोट सुंदरबनी क्षेत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  नामी ज्यूलर्स की दुकान पर पुलिस का छापा, कार्रवाई दौरान लाखों की नकदी बरामद

भाजपा ने जम्मू लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जुगल किशोर शर्मा को उम्मीदवार बनाया हुआ है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रमण भल्ला को अपना उम्मीदवार बनाया हुआ है। कांग्रेस के समर्थन में नैशनल कांफ्रैंस और पी.डी.पी. ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। वहीं एकम सनातन भारत दल की तरफ से एडवोकेट अंकुर शर्मा उम्मीदवार हैं। इसके अलावा जगदीश राज, राज कुमार, शब्बीर अहमद भी चुनाव मैदान में हैं।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News