ऊधमपुर संसदीय सीट की EVM कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची डिग्री कॉलेज ऊधमपुर

4/20/2024 6:50:58 PM

ऊधमपुर : गत दिन हुए पहले चरण के लिए उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा संसदीय सीट के चुनाव में सभी 12 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है। इस सिलसिले में शुक्रवार शाम को 6 बजे चुनाव संपन्न होने के उपरांत सभी ईवीएम मशीनों को सरकारी डिग्री कॉलेज में एकत्रित करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जो देर रात तक जारी रहा। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सरकारी डिग्री कॉलेज, उधमपुर में रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दौड़ी गाड़ियां, इन वाहनों को मिली इजाजत

वहीं शनिवार को गत दिन हुई ऊधमपुर-कठुआ-डोडा संसदीय सीट पर हुए मतदान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सभी अपने-अपने तरीके से इस सीट के परिणाम पर अपनी राय देने में लगे हुए हैं। अब यह 4 जून को ही पता चल सकेगा कि किसकी मेहनत रंग लाई तथा किसके हाथ में निराशा लगी।

गौर रहे गत दिन पहले चरण के रूप में जम्मू प्रदेश की ऊधमपुर-डोडा-कठुआ संसदीय सीट पर चुनाव हुआ जोकि 68.27 प्रतिशत रहा। इस संसदीय सीट पर कुल मतदाता 16,23,195 थे, जिनमें से 11,08,206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 5,69,852 पुरुष व 5,38,349 महिला मतदाता थे।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News