Jammu: MAM कॉलेज में स्टूडेंट व प्रशासन आमने-सामने… परिसर में जमकर हंगामा, पढ़ें...
Monday, Dec 08, 2025-03:06 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ): जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में स्थित मौलाना आज़ाद मेमोरियल कॉलेज (MAM College), जो जम्मू यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित है, में सोमवार को आम आदमी पार्टी के स्टूडेंट विंग और कॉलेज प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति बन गई।
AAP स्टूडेंट विंग ने आज कॉलेज में अपनी नई टीम की घोषणा करनी थी, लेकिन उसी समय अंदर 5th सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थीं। परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी और कॉलेज गेट बंद कर दिए। इसी बात पर स्टूडेंट विंग के सदस्यों ने कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया।
स्टूडेंट्स का दावा है कि उनके पास कार्यक्रम करने की लिखित परमिशन है, जबकि कॉलेज प्रशासन ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि इस तरह की कोई अनुमति जारी नहीं की गई। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के दौरान कॉलेज परिसर में किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि की इजाजत नहीं दी जा सकती।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
