प्रदूषण पर PCB का कड़ा प्रहार! 2 बड़ी इकाइयों को बंद करने का आदेश

Sunday, Dec 14, 2025-02:41 PM (IST)

कठुआ (राकेश) : जिला मुख्यालय से सटे औद्योगिक क्षेत्र में 2 औद्योगिक इकाईयों को प्रदूषण फैलाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिन 2 इकाईयों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, उनमें कोहिनूर टायर और ईस्टमैन रिक्लेमेशन शामिल हैं। इन इकाईयों पर स्थानीय सामाजिक संस्था एस.एस.एफ. के सदस्य लगातार प्रदूषण फैलने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते आ रहे थे। जिसमें इनका कैमिकल युक्त पानी शहर के बीचोंबीच बहने वाले नाले में मिल रहा था, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है और हवा प्रदूषण भी जहर घोल रहा है। इससे स्थानीय शहरवासियों को इन इकाईयों से फैल रहे प्रदूषण से समस्या पैदा हो रही थी। लोगों की शिकायत पर बोर्ड ने इकाईयों के मालिकों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए कारगर उपाय करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन मालिकों ने लगातार अनदेखी की और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए कारगर उपाय नहीं किए, जिसके चलते बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों इकाईयों को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रदूषण के इस मुद्दे को लगातार उठाने वाली संस्था एस.एस.एफ. के हरमीत सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इकाईयों पर गत 24 नवंबर को अपनी कार्रवाई में जिला के बिजली और जल शक्ति विभाग को तुरंत प्रभाव से कनैक्शन काटने के निर्देश जारी किए हैं, हालांकि अभी तक दोनों विभागों ने आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते दोनों इकाईयां अभी भी चल रही हैं, इसलिए अब दोनों विभाग जल्द कार्रवाई करें और बोर्ड भी अपने आदेश के प्रभावी होने की समीक्षा करे ताकि लोगों को हवा और पानी में घुल रहे जहर से राहत मिले।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News