J&K: आतंकियों की दहशत के बीच सीमा पर Alert! —सुरक्षा बलों ने चलाया Operation

Sunday, Dec 07, 2025-07:57 PM (IST)

घगवाल (लोकेश) :  सर्दी अपने चरम पर है, घना कोहरा धीरे-धीरे सीमांत इलाकों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। यही वह मौसम है जब पाकिस्तान की ओर से होने वाली गतिविधियां अचानक तेज़ हो जाती हैं और घुसपैठ की कोशिशें भी बढ़ने लगती हैं। ऐसे माहौल में भारतीय सुरक्षा बल चौकन्ने, अलर्ट और हर दिशा में पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। इसी गंभीरता के तहत एसओजी, पुलिस और बीएसएफ ने रविवार को घगवाल सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्र नडाला में नर्सरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर दुश्मन को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भारत की सीमा आज भी उतनी ही सुरक्षित है जितनी हमेशा रही है। अधिकारियों के अनुसार यह संयुक्त तलाशी अभियान सुरक्षा बलों ने घने झाड़ियों, चट्टानों, सूखी नहरों और संभावित घुसपैठ मार्गों की बारीकी से तलाशी ली। टीमों ने इलाके में डॉग स्क्वॉड, हैंड-हेल्ड डिवाइस और गश्ती दस्तों की मदद से कई स्थानों को खंगाला। अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली, जिससे स्पष्ट होता है कि सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की किसी भी संभावना को पहले ही ध्वस्त कर दिया है।

सर्दियों में बढ़ जाती है पाकिस्तान की हरकतें, सुरक्षा बल कई कदम आगे

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों के मौसम में कोहरा, धुंध, कड़ाके की ठंड और कम दृश्यता का फायदा उठाकर पाकिस्तान अक्सर घुसपैठ की कोशिशें करता है। लेकिन भारतीय सुरक्षा बल हर बार की तरह इस बार भी दुश्मन से कई कदम आगे हैं। सीमा पर लगातार पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त, संयुक्त सर्च ऑपरेशन और तकनीकी निगरानी से दुश्मन के हर मंसूबे पर पानी फेर दिया जाता है। क्षेत्र के स्थानीय लोग बताते हैं कि सर्दियों के मौसम के साथ ही स्कूलों की पढ़ाई का समय भी बदलता है और सुबह के समय बच्चों को यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में सुरक्षा बल सीमा से जुड़े स्कूल रूटों और बाहरी इलाकों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, ताकि किसी तरह का खतरा पास भी न फटक सके। 

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता केवल घुसपैठ रोकना नहीं बल्कि सीमांत क्षेत्रों के आम नागरिकों, किसानों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। अभियान में शामिल अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीमा पर किसी भी हरकत को पहले चरण में ही रोकने की रणनीति अपनाई जाती है। घुसपैठ की तैयारी, हथियारों की सप्लाई, ड्रोन एक्टिविटी और नशा तस्करी जैसे मामलों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। नडाला नर्सरी क्षेत्र में हुआ यह ऑपरेशन भी इसी सतर्कता का हिस्सा था, ताकि दुश्मन के किसी भी कदम को जड़ से खत्म किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News