Breaking: आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घेरे में
Monday, Dec 15, 2025-07:14 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकी इलाके में फंसे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। घटनाक्रम पर नजर बनी हुई है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उधमपुर जिले की सोआन मजालता तहसील में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संपर्क स्थापित हुआ। संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की।
आईजीपी जम्मू ने इसकी पुष्टि की और X पर पोस्ट किया कि JKP से मिली सटीक जानकारी के आधार पर, उधमपुर के मजालता के सोआन गांव में आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ है। SOG की संयुक्त टीम सेना और CRPF के साथ मिलकर काम कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
