Samba पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 को किया गिरफ्तार, नकदी बरामद

5/26/2024 2:31:41 PM

सांबा (अजय) : अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सांबा थाने की पुलिस ने 750 मिलीलीटर की 67 बोतल अवैध शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1,18,100 रुपए नकद राशि बरामद की है।

ये भी पढे़ंः Kashmir: पानी की किल्लत से जूझ रही हजारों की आबादी, महिलाओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार सांबा पुलिस स्टेशन से थाना प्रभारी और उनकी टीम ने नाका नड पर वाहन चैकिंग के दौरान सांबा की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका। चैकिंग के दौरान कार में बैठे आरोपियों के कब्जे से 67 बोतलें अवैध शराब और 1,18,100 रुपए की नकदी बरामद हुई।

ये भी पढ़ेंः Jammu News: पटरी से उतरी मालगाड़ी, कटरा-उधमपुर रेल मार्ग हुआ बाधित

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल शर्मा पुत्र मुल्ख राज निवासी कृष्णपुर डोगरा तहसील बिलावर जिला कठुआ और वरुण शर्मा पुत्र तारा चंद निवासी गुजरू नगरोटा तहसील रामकोट जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में पी.एस. सांबा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News