Samba में व्हाट्स ऐप पर मैसेज करने से DC तक पहुंचेगी समस्या, पढ़ें पूरी खबर

Sunday, Jun 02, 2024-04:41 PM (IST)

सांबा ( अजय ): लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने हेतु जिला प्रशासन सांबा ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिससे लोग एक व्हाट्स ऐप मैसेज से अपनी समस्या को डी.सी. सांबा तक पहुंचा सकेंगे। डी.सी. सांबा अभिषेक शर्मा द्वारा WhatsApp eSevak Chatbot नंबर लांच किया गया है जिसके माध्यम से एक मैसेज जोकि सीधा डी.सी. सांबा के फोन पर जाएगा, जिससे लोगों की हर एक समस्या को हल किया जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः  Cyber ​​Police ने  Online Money Scam का मामला सुलझाया, लाखों के स्मार्ट फोन बरामद

डीसी सांबा अभिषेक शर्मा ने बताया की जिले के दूर दराज इलाके से हर कोई डी.सी. ऑफिस तक नहीं पहुंच पाता और इस WhatsApp eSevak Chatbot नंबर के माध्यम से लोग अपनी समस्या हम तक पहुंचा सकते हैं और मैसेज के तुरंत बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उस पर कार्रवाहीई शुरू की जाती है और समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाता है।

ये भी पढ़ें ः  Breaking News: 4 जून को मतगणना के चलते Jammu में इन रास्तों का होगा Route Diversion


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News