Samba में इस जहर का कारोबार जोरों पर... लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, बड़ा खुलासा
Sunday, Jul 27, 2025-05:04 PM (IST)

सांबा (अजय): जिला सांबा में इन दिनों नकली मिठाई बनाने की वर्कशॉप लगातार काम कर रही है और आलम यह है कि मिठाई बनाने वाले यह बाहरी लोग गांवों से लेकर शहर तक दुकानों में सप्लाई करके लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिला के विभिन्न इलाकों में चोरी छीपे मिठाई की इन दुकानों में लगातार घटिया क्वालिटी की मिठाईयां तैयार की जाती हैं और तड़के सुबह ही यह लोग स्कूटी, आटो पर पर मिठाईयां लोड करके दुकानों तक पहुंचा देते हैं। सच्चाई यह है दुकानदारों के पास होलसेल रेट में लड्डू 70 रूपए, गुलाबजामुन 80 रुपए और बर्फी 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक बेच रहे हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसमें गुणवत्ता क्या होगी।
वहीं पहले गांवों में दुकानदार अपनी मिठाई बनाते थे, लेकिन अब यह दुकानदार भी मोटे लालच के चलते अपनी दुकानों पर कोई भी मिठाई नहीं बना रहे हैं और इन्ही लोगों से मिठाई खरीद रहे हैं। जिला सांबा की ज्यादातर दुकानों पर लड्डू की घटिया गुणवत्ता लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि यह सेहत के साथ पूरा खिलवाड़ कर रही है। स्थानीय निवासी रमनीश सिंह, अनिकेत सिंह और राबिन शर्मा ने कहा कि जिला सांबा में पनीर से लेकर मिठाइयां तक बहुत खराब बिक रही हैं और यह सेहत के लिए बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर सांबा को इस मामले में ध्यान देकर उन वर्कशॉप पर कार्रवाई करनी चाहिए, जहां से यह मिठाइयां बन रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here