पानी चढ़ने से बह गई पूरी सड़क... बेहद खौफनाक ! इस राह पर बढ़ने से पहले पढ़ें यह खबर

Wednesday, Jul 23, 2025-02:23 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) :   पुंछ जिले की मेंढर सब डिवीजन के छतराल गांव में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गांव से गुजरने वाले नाले में आई बाढ़ के चलते सड़क पर बनी पुलिया बह गई है, जिससे ग्रामीणों का संपर्क बाहरी क्षेत्रों से कट गया है। स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्रामीण जान हथेली पर रखकर जेसीबी मशीन की बकेट में बैठकर नाला पार करने को मजबूर हैं। जरूरी कार्यों के लिए गांव से बाहर जाने के लिए यही एकमात्र विकल्प बचा है। यह खतरनाक तरीका लोगों की जान को जोखिम में डाल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ये भी पढ़ें :  Mata Vaishno Devi: कटरा में बदलते हालात… यात्रा के बीच अचानक लिया गया बड़ा फैसला !

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गई है और न ही पुलिया की मरम्मत का काम शुरू हुआ है। लोगों में प्रशासन की उदासीनता को लेकर रोष है और वे मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत की जाए और सुरक्षित आवाजाही के लिए उपाय किए जाएं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News