Jammu की कैनाल नदी में बहकर आया शव, इलाके में मचा हड़कंप
Wednesday, Jan 14, 2026-03:53 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कैनाल नदी में एक शव बहता हुआ मिला। यह शव शक्ति नगर के पास नदी में देखा गया, जिसे वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और पहचान व अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) जम्मू, बक्शी नगर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि शव कहां से बहकर कैनाल नदी में आया और मौत के पीछे क्या कारण है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पहचान के साथ-साथ मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। साथ ही आसपास के थानों और गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी मिलान किया जा रहा है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
