J&K: घने कोहरे की चादर में लिपटा पूरा शहर, विजिबिलिटी बेहद कम, जनजीवन प्रभावित

Tuesday, Jan 06, 2026-03:17 PM (IST)

ऊधमपुर (रमेश): जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर शहर व आसपास के इलाकों में मंगलवार तड़के से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर नजर आए।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे से कोहरे का असर शुरू हुआ, जो लगभग दस बजे तक बना रहा। इस दौरान कभी कोहरा हल्का पड़ा तो कभी अचानक घना हो गया। कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता काफी कम रही, जिसके चलते वाहन चालकों को लाइटें जलाकर धीमी गति से वाहन चलाने पड़े, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

सुबह करीब दस बजे के बाद कोहरा कुछ हद तक छंटा और आसमान साफ होने पर धूप निकली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और धूप का आनंद उठाया। उल्लेखनीय है कि नववर्ष के साथ ही शहर में कोहरे का सिलसिला शुरू हो गया है, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News