Samba: दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रैसवे के निर्माण में गड़बड़ी !  मचा बवाल

Thursday, Jul 31, 2025-06:41 PM (IST)

साम्बा  :  दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रैसवे के निर्माण कार्य में कथित तौर पर घटिया सामग्री और लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। बीते दिन हुई तेज बारिश के कारण 17 माइल्स क्षेत्र में सड़क के किनारे की मिट्टी धंस गई है, जिससे स्थानीय व्यापारी  सुरिंदर महाजन को भारी नुकसान हुआ है।

व्यापारी सुरिंदर महाजन ने बताया कि उन्होंने सड़क निर्माण शुरू होते ही सम्बंधित अधिकारियों को चेताया था कि उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रोटैक्शन वॉल बनाई जाए, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि उनकी दीवार करीब 15 फीट ऊंची और 150 फीट लंबी थी, जो बारिश के कारण ध्वस्त हो गई, जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस लापरवाही के खिलाफ उन्होंने संबंधित विभाग और निर्माण एजैंसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है और सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि पूरे प्रोजैक्ट की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News