कश्मीरी सेब के शौकीनों को झटका, अब... चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमत, पढ़ें पूरी खबर
Thursday, Jul 24, 2025-01:36 PM (IST)

पुलवामा ( मीर आफताब ) : कश्मीर में सेब की फसल पर मौसम का गलत असर होने के कारण सेब की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिससे सेब की पैदावार भी कम हो सकती है, जिससे सेब की कीमतों में भी उछाल आ सकता है और सेब के शोकीनों को इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। बता दें कि इस बार कश्मीर में बदलते मौसम का बागवानी और कृषि क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। पुलवामा के विभिन्न इलाकों में सेब के बागों में पेड़ों पर अल्टरनेरिया नामक बीमारी फैल गई है। भीषण गर्मी के कारण इस बीमारी ने सेब के पेड़ों की पत्तियों को प्रभावित किया है। जिससे पत्ते सूखकर पेड़ों से गिर रहे हैं। इससे किसानों में काफी चिंता है।
ये भी पढ़ेंः Jammu: ड्रग माफिया पर पुलिस का शिकंजा, नशे की खेप जब्त
इस बीच, बागवानी विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद मौसम में सुधार होते ही अल्टरनेरिया रोधी दवाओं का छिड़काव करना जरूरी है। हालांकि, विभाग के विशेषज्ञों ने किसानों से अपील की है कि दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले विभाग के विशेषज्ञों से सलाह लेना जरूरी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here