J&K: जोरदार धमाकों से दहला Samba, एक के बाद एक हुए 3 Blast
Sunday, Aug 03, 2025-02:34 PM (IST)

सांबा ( अजय सिंह ): जिला सांबा के नड ब्लॉक स्थित सताह पलथ गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से एक साथ तीन मोर्टार शैल बरामद हुए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते मिट्टी खिसकने के बाद कुछ ग्रामीण खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान जब यह संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं तो लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को बुलाया गया।
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में खुदाई के दौरान मिला "अनमोल खजाना "... सब तरफ हो रही खूब चर्चा
बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर तीनों मोर्टार शैलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तीन शैल के एक साथ धमाके से इलाके के लोग सहम गए।
पुलिस ने पूरे इलाके को कुछ समय के लिए घेर लिया था और सुरक्षा के लिहाज से जांच अभियान भी चलाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here