Samba: इंटरनेशनल बार्डर पर गोली से युवक की मौत, परिजन पहुंचे सांबा, रो-रोकर बुरा हाल
Saturday, Jun 08, 2024-02:07 PM (IST)
सांबा (अजय) : जिला सांबा के इंटरनेशनल बार्डर पर रीगाल पोस्ट बीएसएफ की गोली से मृत हुए युवक बासुदेव निवासी अखनूर के परिजन आज सुबह जिला अस्पताल सांबा में पहुंचे हैं। परिजनों का रो-रोकर उनका बुरा हाल है और जिला प्रशासन सांबा से मुआवजा की मांग की है। अस्पताल में हर कोई नम आंखों से रोता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान मृतक की मां कई बार बेहोश हो गई, जिसे पुलिस कर्मियों ने पानी पिलाकर उसे होश दिलाया । वहीं मौके पर जिला प्रशासन सांबा की तरफ से एडीसी सांबा सुरेश कुमार और एडिशनल एस.पी. सुरिंदर चौधरी भी पहुंचे। परिजनों ने कहा कि उनका बेटा बार्डर पर बन रही ढीच में लेबर कर्मियों के लिए खाना बनाता था और लंबे समय से एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था।
ये भी पढ़ेंः Kashmir Snowfall: कश्मीर के हंदवाड़ा में ताजा बर्फबारी, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा
वहीं मौके पर पहुंचे ए.डी.सी. सांबा सुरेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस कंपनी में युवक काम करता था उनकी तरफ से मुआवजा के तौर पर चार लाख, एक लाख जिला प्रशासन सांबा, जबकि मृतक के भाई को एसपीओ की नौकरी दी जाएगी।
वहीं अडिशनल एस.पी. सुरिंदर चौधरी ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और शुरुआती जांच में बीएसएफ द्वारा यह बताया गया है कि संदिग्ध गतिविधियों को देखने के बाद जवानों ने जब चेतावनी दी तो यह युवक डर से भागने लगा और ऐसे में बीएसएफ जवानों द्वारा फायरिंग कर दी, जिससे युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार की पूरी मदद की जाएगी और इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।