जिला Samba में पशु तस्कर के घर पुलिस की अनौखी दबिश, दी चेतावनी
Friday, Dec 19, 2025-12:44 PM (IST)
सांबा (अजय): जिला सांबा में पशु तस्करी के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने एक फरार पशु तस्कर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को सांबा पुलिस की टीम ढोल-नगाड़ों के साथ संबंधित पशु तस्कर के घर पहुंची और स्थानीय लोगों को चेतावनी देते हुए आरोपी को जल्द पुलिस के सामने पेश होने का संदेश दिया।
जानकारी के अनुसार, एएसपी सांबा की निगरानी में तथा थाना सांबा के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस पार्टी रक्ख बरोटियां में आरोपी पशु तस्कर के घर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को बताया कि यदि संबंधित पशु तस्कर निर्धारित समय के भीतर पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ, तो कानून के तहत उसकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
पुलिस द्वारा ढोल के माध्यम से सार्वजनिक घोषणा कर यह स्पष्ट किया गया कि पशु तस्करी जैसे संगीन अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कानून पूरी सख्ती से लागू किया जाएगा और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
