Samba में चलते ट्रक में लगी भयानक आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

6/2/2024 1:42:26 PM

सांबा ( अजय ) : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के राया मोर्ड इलाके में जम्मू से कठुआ जा रहे एक ट्रक को अचानक लाग लग गई, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई । सांबा पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ेंः  Kashmir में पर्यटकों की बहार, प्रशासन 5 सितारा होटलों के लिए जमीन करेगा चिन्हित

जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर  PB08ET-1422 जोकि स्क्रैप लोड कर जम्मू से कठुआ की तरफ जा रहा था कि अचानक उसमें आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ेंः  Rajouri : 2 पूर्व आर्मी पोर्टर मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News