सांबा में SOG और पुलिस का सर्च ऑपरेशन, ऊपरी इलाकों में बढ़ाई गई चौकसी
Wednesday, Dec 03, 2025-07:13 PM (IST)
सांबा (अजय): SOG सांबा की टीम ने DSP ऑपरेशन साक्षी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट गोरन सांबा के साथ मिलकर जिला सांबा के गोरन के ऊपरी क्षेत्रों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। कड़ाके की ठंड और पहाड़ी मार्गों के पुराने रूट सक्रिय होने की आशंका के मद्देनजर यह ऑपरेशन संचालित किया गया। पुलिस ने खब्बल, बैन- बाबेती, सोडम और गोरन धार इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति को मजबूत किया गया। अधिकारियों के अनुसार यह एक रूटीन सर्च ऑपरेशन था जिसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि सुरक्षा माहौल कायम रखा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
