Highway पर बस–ट्रक को जोरदार टक्कर, बीच सड़क पर पलटा ट्रक

Friday, Dec 12, 2025-08:37 PM (IST)

कठुआ (राकेश): हाईवे पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को कठुआ के निकट बरवाल मोड़ पर हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रही बस की आगे जा रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक के नियंत्रण खोने से ट्रक बीच सड़क पर पलट गया।

हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर में बस में सवार यात्रियों और ट्रक में बैठे लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन दो लोग मामूली रूप से घायल जरूर हुए।

मौके पर मौजूद दोनों वाहनों के चालक एक-दूसरे पर लापरवाही बरतने और हादसा कराने के आरोप लगाते दिखाई दिए। हादसा वास्तव में कैसे हुआ और किसकी गलती से हुआ, इसकी जांच पुलिस करेगी। गनीमत रही कि बस और ट्रक में सवार सभी चालक और यात्री सुरक्षित रहे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया। उल्लेखनीय है कि हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज रफ्तार ही माना जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News