रहस्यमयी तरीके से दुकानों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, भारी तबाही
Monday, Dec 08, 2025-12:44 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर के मुनवराबाद इलाके में लकड़ी की दुकानों के एक ग्रुप में रात के समय भीषण आग लग गई, जिससे घनी आबादी वाले इलाके में दहशत फैल गई। एक अधिकारी ने बताया कि तीन से चार लकड़ी की दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। अधिकारी ने कहा कि फायर और इमरजेंसी सर्विसेज, लोकल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और आग को आस-पास की इमारतों तक फैलने से रोकने के लिए एक बड़ा फायरफाइटिंग ऑपरेशन शुरू किया।
जब फायरफाइटर्स आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तो इलाके से बड़ी लपटें और धुआं उठता देखा गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। अधिकारी ने कहा कि स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिशें जारी हैं।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
