Samba: इधर-उधर घूमते दिखे संदिग्ध, पुलिस ने इलाका किया सील, तलाशी अभियान शुरू
Wednesday, Dec 17, 2025-12:28 PM (IST)
सांबा (अजय सिंह) : सांबा जिले के मानसर के पास स्थित गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को घूमते हुए देखा। संदिग्धों की गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदिग्ध 3 लोगों की संख्या में थे और वे इलाके में इधर-उधर घूमते हुए नजर आए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

इसके बाद पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा बलों द्वारा मानसर और उससे सटे इलाकों में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जंगलों, खेतों, सुनसान रास्तों और संदिग्ध स्थानों की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की असामाजिक या राष्ट्रविरोधी गतिविधि को रोका जा सके।
क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
