Samba की बेटी ने पास की NEET की परीक्षा, बनेगी इस गांव की पहली डॉक्टर

Saturday, Jun 08, 2024-04:55 PM (IST)

सांबा (अजय) : जिला सांबा के गांव खवाडा की बेटी ने NEET की परिक्षा में सफलता हासिल की है। सांबा के जतवाल इलाके के नारन पंचायत के गांव खवाडा की छवि शर्मा ने इस परीक्षा को पास करके अपने गांव व मां-बाप का नाम रोशन किया है। छवि शर्मा इस पंचायत की पहली डाक्टर बनेगी। वहीं इस दौरान छवि के परिवार में खुशियां का माहौल है और उनके घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ये भी पढ़ेंः  Samba: इंटरनेशनल बार्डर पर गोली से युवक की मौत, परिजन पहुंचे सांबा, रो-रोकर बुरा हाल

'पंजाब केसरी' से बातचीत करते हुए छवि शर्मा ने बताया उसकी इस सफलता में उसके परिवार व उसके अध्यापकों का काफी योगदान रहा है। छवि शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को भी यह संदेश दिया है कि किसी भी सफलता को पाने में मुश्किलों का सामना तो करना पड़ता है, लेकिन अगर कोई भी काम मन लगाकर किया जाए तो इसे हासिल किया जा सकता है। छवि शर्मा ने यह भी कहा कि वह अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखेगी और भविष्य में एक अच्छी डॉक्टर बनेगी। 
 

ये भी पढ़ेंः  Kathua: GDC के Students ने कॉलेज गेट के बाहर किया जमकर प्रदर्शन, मौके पर पहुंची पुलिस


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News