J&K : पुलिस ऑफिसर खलील अहमद को बड़ी जिम्मेदारी, लगाया इस इलाके का SSP

Saturday, Apr 19, 2025-06:49 PM (IST)

गांदरबल (मीर आफताब) : श्री खलील अहमद पोस्वाल JKPS ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गांदरबल के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व SSP श्री राघव एस, IPS और नए SSP श्री खलील अहमद पोस्वाल JKPS के बीच परंपरागत रूप से कार्यभार हस्तांतरण हुआ।

जिला पुलिस मुख्यालय गांदरबल पहुंचने पर नए SSP का जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली समारोह में पूर्व SSP श्री राघव एस, IPS ने कार्यभार का बैटन नए अधिकारी को सौंपा।

PunjabKesari

कार्यभार संभालने के बाद, श्री खलील अहमद पोस्वाल ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक परिचय बैठक की और अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए उत्साह, समर्पण और लगन से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने टीम वर्क की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों को सिस्टम में पारदर्शिता बनाए रखने, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने तथा समाज से नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए लक्षित दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News