J&K में दर्दनाक सड़क हादसा, फ्लाईओवर से गिरी कार
Wednesday, May 14, 2025-10:14 AM (IST)

बिश्नाह ( मुकेश ) : बिश्नाह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुरवाल गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार रिंग रोड स्थित फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे के वक्त कार में चार युवक सवार थे, जिनमें से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को कार से निकालकर उपचार के लिए उपजिला अस्पताल बिश्नाह पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद अस्पताल में मौजूद 108 एम्बुलेंस समय पर स्टार्ट नहीं हो पाई, जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली और उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए। घायलों की पहचान 25 वर्षीय हरीश, 22 वर्षीय गोलू और 26 वर्षीय विशाल, तीनों निवासी हीरानगर, के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फ्लाईओवर पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और एम्बुलेंस सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here