J&K: आग के शोलों से दहका Rajouri , बचाव के लिए पहुंची कई टीमें
Thursday, May 22, 2025-02:52 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी जिले के दस्सल-पठान मोरहा इलाके के जंगल में आग लगने की खबर सामने आई है। इस आग को बुझाने के लिए वन विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K: अब तक नहीं मिले आतंकियों के सुराग, क्या चले गए हैं सीमा पार..., Search Operation जारी
जानकारी के मुताबिक, आग जंगल में अचानक फैल गई, जिससे पेड़ों और वन्य जीवन को नुकसान होने का खतरा है। आग पर काबू पाने के लिए कई टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति जंगल में जानबूझकर आग लगाता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here