J&K: मृतकों के परिवारों के लिए CM Omar का ऐलान

Sunday, May 11, 2025-12:48 PM (IST)

जम्मू : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में सीमा पार से गोलाबारी में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के लिए ऐलान किया है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी मुआवजा कभी भी किसी प्रियजन की जगह नहीं ले सकता या परिवार को हुए आघात को ठीक नहीं कर सकता है मगर समर्थन और एकजुटता के संकेत के रूप में सभी मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः  Maa Vaishno Devi: भारत-पाक तनाव के बीच भक्तों के लिए Shrine Board का ऐलान, कटरा में जारी की Free सुविधा

सीमा पार से गोलाबारी में निर्दोष लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरी सरकार अपने लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।

उन्होंने फिर से पुष्टि की कि प्रशासन सीमावर्ती जिलों के निवासियों के लिए राहत और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क और सक्रिय है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराया और संबंधित अधिकारियों को राहत और पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हम दुख की इस घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News