J&K में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश ! ये 2 दिन पड़ सकते हैं भारी
Monday, May 19, 2025-03:11 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में कल हुए बारिश के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। रविवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश से लोगों को ठंडक अहसास करवाया है। पिछले कुछ दिनों से लोग गर्म और उमस भरे मौसम से परेशान थे, लेकिन अचानक बदले मौसम ने थोड़ी राहत जरूर दी हैं। हालांकि, आंधी-तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली सप्लाई भी बंद हो गई।
आज कैसा रहेगा मौसम
सोमवार दोपहर से फिर एक बार तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
श्रीनगर, बारामुला, कुपवाड़ा और आस-पास के जिलों में रात को अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाएं चलने लगीं, जिसके साथ बारिश भी हुई। वहीं, जम्मू में तापमान अभी भी ज्यादा है और रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ेंः J&K: Checking Point पर खुली कार सवारों की पोल, नकदी सहित बड़ी खेप बरामद
मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी में 20 मई तक तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद 21 मई से लेकर 25 मई तक मौसम शुष्क यानी सूखा बना रहेगा और बारिश की संभावना कम है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here