J&K के इस इलाके में हड़कंप, सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी
Saturday, May 17, 2025-11:46 AM (IST)

जम्मू ( मुकेश ) : गत दिवस मीरा साहब क्षेत्र के कोटलिया मियां फतेह के समीप खेत से एक जीवित बम मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल इलाके की घेराबंदी कर दी और सुरक्षा उपायों के तहत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। आज सुबह बम निरोधक दस्ते ने उक्त बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir में मचा हड़कंप, कई घरों पर SIA का शिकंजा
सूत्रों के अनुसार, भारत-पाक संघर्ष के दौरान इस प्रकार के विस्फोटक सामग्री पहले भी बिशनाह के नोग्रां गांव से मिल चुकी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह बम पाकिस्तान से आया हो सकता है या भारत-पाक संघर्ष के दौरान छोड़ा गया हो। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बम वहां कैसे पहुंचा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here