J&K: मुआवजा पैकेज पर CM Omar का बयान, ' जरूरत पड़ी तो... '
Saturday, May 17, 2025-01:24 PM (IST)

जम्मू डेस्क : भारत-पाक युद्ध में जम्मू-कश्मीर में हुए नुकसान को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। बमबारी में लोगों के हुए नुकसान के बारे पूछे गए प्रश्न में मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि फिलहाल सीमा LoC पर सीजफायर के उल्लंघन की कोई जानकारी नहीं है, शांति बरकरार है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बमबारी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है जिसके आधार पर ही मुआवजा पैकेज तैयार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार अपने तौर पर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी, अगर जरूरत होगी तो केंद्र सरकार से भी सहायता मांगी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः J&K के इस इलाके में हड़कंप, सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी
उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि इससे पहले जब संसद पर हलला हुआ था तो ऑपरेशन परिक्रमा के दौरान, संसद के प्रतिनिधिमंडल को कई देशों में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि आज भी भारत के प्रमुख नेताओं को दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखने का अच्छा मौका है।
उन्होंने यह भी कहा कि "हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और जल्द ही सहायता प्रदान करेंगे। इस समय हमारा ध्यान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यापक रणनीति के साथ पर्यटन को पुनर्जीवित करने पर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here