J&K में धड़ल्ले से चल रहा यह काला धंधा, प्रशासन का चला चाबुक

Wednesday, May 21, 2025-01:03 PM (IST)

हंदवाड़ा ( मीर आफताब ) :  कुपवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई जारी है। प्रशासन अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। जानकारी के मुताबिक DC कुपवाड़ा के निर्देशों और विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, तहसीलदार हंदवाड़ा ने ADC हंदवाड़ा की निगरानी में अवैध रूप से डंप की गई रेत और खनिजों को जब्त किया है। यह सामग्री जिला खनिज अधिकारी को सौंप दी गई है, जिन्होंने तत्परता से उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Srinagar के पुराने शहर में मची अफरा-तफरी, जान बचाने के लिए भागे लोग

स्थानीय लोगों ने इस कदम की व्यापक रूप से प्रशंसा की है, जिन्होंने समय पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है। अधिकारियों ने पर्यावरण की रक्षा और जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है। 

ये भी पढ़ें : Samba के मानसर मोड़ पर दर्दनाक हादसा, वाहन के उड़े परखच्चे

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News