J&K: NHAI के खिलाफ लोगों का जोरदार प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

Friday, May 23, 2025-05:30 PM (IST)

रामबन (बिलाल बानी) : आज रामबन में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि हाईवे निर्माण के लिए उनकी जमीन ली गई थी। अब जब सड़क निर्माण पूरा हो चुका है और सड़क के किनारे की जमीन खाली हो गई है, तो वह जमीन बाहर से आए लोगों को दी जा रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह जमीन उन्हीं को दी जानी चाहिए थी जिनकी जमीन पहले ली गई थी, ताकि वे उस पर अपना व्यापार कर सकें और अपनी रोज़ी-रोटी चला सकें। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार इस मामले में दखल दे और स्थानीय लोगों को उनका हक दिलाए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमारी जमीन ली गई, हमें कोई सही मुआवजा नहीं मिला और अब जो जमीन बची है, वो भी हमें नहीं दी जा रही। यह हमारे साथ अन्याय है।

PunjabKesari

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि खाली पड़ी जमीन पर पहला हक़ उन्हीं लोगों का होना चाहिए जिनकी जमीन हाईवे के लिए ली गई थी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन स्थानीयों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News