J&K : पड़ोसी देश के साथ मिलकर आतंकवाद और नफरत को बढ़ावा देने वालों को LG Sinha की चेतावनी

Saturday, Apr 19, 2025-07:15 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि "कॉन्फ्लिक्ट एंटरप्रेन्योर" (संघर्ष से लाभ कमाने वाले तत्व) अब फिर से सिर नहीं उठा पाएंगे और उनके नापाक इरादों को पूरी तरह कुचल दिया जाएगा।

उपराज्यपाल सिन्हा श्रीनगर स्थित कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित सूफी सम्मेलन 'नूर-ए-समा' को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का विषय सूफीवाद और वैश्विक शांति था, जिसमें एलजी सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने संबोधन में एलजी सिन्हा ने कहा तीन दशक पहले इन कॉन्फ्लिक्ट एंटरप्रेन्योर ने हमारे पड़ोसी देश के साथ मिलकर आतंकवाद और नफरत को बढ़ावा दिया। उन्होंने अपने फायदे के लिए कश्मीर में खून-खराबा कराया। उनके हाथ निर्दोषों के खून से सने हुए हैं। उन्होंने आगे कहा ये लोग आतंक और हिंसा का एक बड़ा कारोबार चला रहे थे और कश्मीर के लोगों को तोप का चारा बना दिया गया था। उपराज्यपाल ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों ने कड़ी मेहनत से आतंकवाद और ऐसे तत्वों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है।

एलजी सिन्हा ने चेतावनी दी कि कुछ कॉन्फ्लिक्ट एंटरप्रेन्योर फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं सभी को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि उन्हें अपने नापाक इरादों में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें पूरी तरह कुचल दिया जाएगा।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News