J&K: ऑप्रेशन सिंदूर के बाद लोगों में दहशत, सैंकड़ों परिवारों ने छोड़े घर
Wednesday, May 07, 2025-03:53 PM (IST)

बांदीपुरा ( मीर आफताब ): भारत-पाक के बीच बने तनाव के बीच उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले की गुरेज घाटी में हाल ही में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार से हमला किया जा रहा है, जिसके बाद इलाके के सैंकड़ों परिवार डर के माहौल में अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने हाल ही में "सिंदूर अभियान" के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद से LoC के नजदीकी इलाकों में तनाव बढ़ गया है।
लोगों में डर का माहौल
स्थानीय निवासी अब्दुल अहद ने बताया कि इलाके में बैंक और जरूरी सुरक्षा सुविधाओं की कमी के कारण लोग डर के साय में हैं। उन्होंने कहा, "हम पहले भी संघर्ष विराम उल्लंघन के शिकार हो चुके हैं। हालांकि पिछले चार सालों से गुरेज घाटी शांत थी, लेकिन अब हालात फिर से बिगड़ते नजर आ रहे हैं। हमने वहां अभी भी रह रहे लोगों की सुरक्षा का जिम्मा प्रशासन पर छोड़ दिया है।"
.ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर : Operation Sindoor के बाद PM Modi का पहला बयान आया सामने...
एक अन्य स्थानीय निवासी मुश्ताक अहमद लोन ने बताया कि यह समय खेती का चरम मौसम है, लेकिन लोग अपनी फसलें और सारी चीजें छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने अपील की, "हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमें यहां रहने के लिए सुरक्षित आश्रय दें और गुरेज घाटी में रह रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here