Kathua: टिप्पर व बाइक की टक्कर में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत, DC से मिले इलाके के लोग

5/24/2024 4:43:19 PM

कठुआ (वरुण ) : गत दिवस कठुआ जिला के सांझी मोड़-कोटपुन्नू रोड पर दोलीयां चक में एक दर्दनाक हादसा हो गया था। जिसमें एक तेज रफ्तार डंपर व बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी जिससे बाइक सवार बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने रोड पर जमकर हंगामा किया था। आज नगरी के लोगों का शिष्टमंडल डी.सी. कठुआ से मिला है। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ेंः उत्तरी कश्मीर की गुरेज घाटी में स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

वहीं पूर्व पार्षद राकेश कुमार सैनी ने 'पंजाब केसरी' टी वी से बात करते हुए बताया कि वह परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए अपने साथियों के साथ डी.सी. कठुआ से मिले, जिसके बाद डी.सी. कठुआ ने उन्हें आश्वासन दिया कि मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा व जो भी उनकी मांगें हैं उन पर पूरी करवाई की जाएगी।

वहीं सोशल एक्टिविस्ट दलजीत सिंह ने कहा कि कठुआ शहर दिन-दिहाड़े टिप्परों की आवाजायी हो रही है, जिसे बंद करवाया जाए। उन्होंने डी.सी. कठुआ से मांग की है कि माइनिंग करने वालों पर करवाई की जाए। जिस पर डीसी कठुआ ने उन्हें आश्वासन दिया कि फर्जी क्रशर्स और माइनिंग पर जल्द से करवाई की जाएगी।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News