Kathua में दर्दनाक हादसा, पानी के गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत

Sunday, Jun 09, 2024-05:35 PM (IST)

कठुआ (वरुण) : कठुआ के सख्ता चक इलाके के पास आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई है। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण कठुआ जिला में भी चल रहा है। यहां पर निर्माण गतिविधियों के  चलते 10 वर्षीय बच्ची आरुषि की सड़क पर बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद मृत लड़की के परिजनों व स्थानीय लोगों ने पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर 
अपना रोष प्रकट किया व सड़क पर आवाजायी को रोक दिया। स्थानीय लोगों ने सड़का निर्माण करने वाली कम्पनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कम्पनी की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। कठुआ पुलिस के डीआईएसपी मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उसके बाद परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया। जिससे यातायात फिर से शुरू हो सका हुआ।

ये भी पढे़ंः  Weather: Jammu-Kashmir में गर्मी बरकरार, जानें आने वाले दिनों का हाल

मृतक लड़की बेहद गरीब परिवार से संबंध रखती है। पीड़ित परिवार व स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और मेगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्च कार्रवाई होनी चाहिए। संबंधित परिवार बेहद गरीब है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News