Breaking News: Kathua में आतंकियों व सैनिकों के बीच मुठभेड़ शुरू

Sunday, Sep 15, 2024-04:26 PM (IST)

 कठुआ: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच आतंकियों द्वारा दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। इलाके में कुछ आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। 

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि कठुआ जिले के नुकनाली बानी इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने नुकनाली इलाके बानी कठुआ में सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सेना संदिग्ध स्थान के करीब पहुंची, उन पर भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाए गए हैं कि आतंकवादी भाग न सकें। अधिकारी ने कहा, "घेराबंदी को मजबूत किया जा रहा है।" अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।

पढ़ते रहें "पंजाब केसरी"...

ये भी पढ़ेंः  J&K Weather: Jammu के लोगों को करना पड़ेगा मुसीबत का सामना, मौसम विभान ने दी चेतावनी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News