Kathua के इलाके में बिजली-पानी को तरस रहे लोग, लापरवाह बने बैठे जिम्मेदार, रोष

5/27/2024 6:47:24 PM

कठुआ (वरुण) : कठुआ के बगीआल मोर में बीते 5दिनों से बिजली गुल होने के कारण स्थानीय लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे है। एक तरफ लोग बिजली-पानी की कमी के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे है वहीं अधिकारियों की अनदेखी उनमें आक्रोष का कारण बन  रही है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने आज जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

ये भी पढ़ेंः Kashmir Crime: कुपवाड़ा में गला रेतकर व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताय कि उनके गांव में बिजली न आने के कारण पानी भी नहीं आ रहा है। जब वे बिजली-पानी के संकट के बारे में लाइनमैन को बताते हैं तो वह कहता है कि जो करना है कर लो। इस प्रकार उनकी परेशानियों का हल निकालने की बजाय  गलत तरीके से बात की जा रही है। 

लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए मांग की है कि उनके गांव में बिजली जल्द से जल्द सुचारू की जाए और पानी की समस्या भी दूर की जाए अन्यथा वे कल फिर जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजायी को बंद करेंगे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन करेंगे।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News