Kathua पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चिट्टे के साथ 2 काबू

Friday, Jun 21, 2024-05:07 PM (IST)

कठुआ ( वरुण ) :  कठुआ पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र रिटायर्ड प्रोफेसर नेत्र सिंह और साहिल खजुरिया पुत्र कमलेश चंद्र दोनों निवासी वार्ड नंबर 1 कठुआ के रूप में हुई है। नवदीप सिंह कठुआ डिग्री कॉलेज के प्रिंसीपल रह चुके नेत्र सिंह का बेटा है जो की पेशे से डेंटिस्ट है। 

ये भी पढे़ंः  युवाओं को सशक्त बनाना व J&K में बदलाव लाना ही एकमात्र लक्ष्य: LG Manoj Sinha

 जानकारी के अनुसार जिला पुलिस प्रमुख कठुआ के निर्देशों पर डीएसपी मुख्यालय मनजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने बेड़ियां पतन मार्ग पर एक नाका लगा रखा था। नाके के दौरान बाइक नंबर जेके 08 बी 6142 को जांच के लिए रोका गया।

ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक Mughal Road पर हुआ ताजा हिम्पात, बर्फ की सफेद चादर से लिपटा इलाका

जिसमें उपरोक्त दोनों आरोपी सवार थे। जांच पड़ताल करने पर इनसे 10.34 ग्राम चिट्टा बरामद कर लिया गया जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने बाइक को भी सीज कर दिया । कठुआ पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/ 21/22 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News