जम्मू लोकसभा सीट पर रिकार्ड 73 फीसदी मतदान, इस विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने डाले सबसे ज्यादा वोट

4/27/2024 9:31:05 AM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार को रिकार्ड मतदान हुआ। यहां पर करीब 73 फीसदी मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक ही इस सीट पर करीब 68 फीसदी मतदान हो चुका था। नए बने विधानसभा क्षेत्र श्री माता वैष्णो देवी में सबसे ज्यादा करीब 77 फीसदी मतदान हुआ है।

शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता लोकतंत्र के महोत्सव में वोट डालने के लिए आगे रहे। पाकिस्तान की सीमा से सटे सीमांत क्षेत्रों में मतदाताओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए मतदान में किसी क्षेत्र से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है।

शाम 5 बजे तक के मतदान के रिकार्ड के अनुसार अखनूर विधानसभा क्षेत्र में 75 फीसदी मतदान हुआ। जम्मू के बाहु क्षेत्र में 59 फीसदी और बिश्नाह क्षेत्र में 72 फीसदी मतदान रिकार्ड हुआ। छंब विधानसभा क्षेत्र में 72 फीसदी, गुलाबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 73 फीसदी, जम्मू पूर्व में 63, जम्मू-उत्तर क्षेत्र में 63 फीसदी मतदान रिकार्ड हुआ। जम्मू पश्चिम क्षेत्र में 59, कालाकोट सुंदरबनी क्षेत्र में 67, मढ़ में 73 फीसदी, आर.एस. पुरा जम्मू दक्षिण क्षेत्र में 63 फीसदी मतदान रिकार्ड हुआ। रामगढ़ क्षेत्र में 70 फीसदी, रियासी में 72 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है। सुचेतगढ़ में 64 फीसदी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 67 फीसदी मतदान रिकार्ड हुआ।

जम्मू रियासी लोकसभा क्षेत्र में करीब 17 लाख 80 हजार मतदाता थे। चुनाव आयोग की तरफ से मतदान को साफ-सुथरे ढंग से आयोजित करने के लिए 2416 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 1454 मतदान केंद्रों में बाकायदा वैब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News