Jammu Kashmir News : विधानसभा चुनावों के लिए जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने कसी कमर

5/28/2024 11:19:26 AM

जम्मू-कश्मीर(मुकेश): जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। इसके चलते आर.एस. पुरा में पार्टी के ग्रामीण जिला प्रधान सरदार एडवोकेट हरप्रीत सिंह की देखरेख में बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी के संभागीय अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  दुकान में लगी भयानक आग, दूर-दूर तक उठीं आग की लपटें

इस दौरान पार्टी नेता सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में पार्टी को भाजपा की तरफ से समर्थन मिला है क्योंकि पार्टी ने वहां पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी सच की राजनीति करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं ताकि आने वाले समय में पार्टी विधानसभा चुनाव में सरकार का गठन कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर सके।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News