जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान

6/11/2024 10:43:26 AM

श्रीनगर: नैशनल कांफ्रैंस (एन.सी.) के नेता उमर अब्दुल्ला ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार कर दिया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें :  मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए Good News, 18 जून से शुरू होगी यह सुविधा

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा में प्रवेश करके खुद को ‘अपमानित' नहीं करेंगे। वहीं जेल में बंद उम्मीदवार शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद से बारामूला में लोकसभा चुनाव में मिली हार पर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनावी राजनीति में हार के लिए भी तैयार रहना पड़ता है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News