J&K Election Result Live : श्रीनगर में रुहुल्लाह, बारामूला में राशिद व उधमपुर में जितेंद्र जीते
Tuesday, Jun 04, 2024-08:21 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो चुकी है। बात दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच लोकसभा सीटों पर चुनावों का फैसला आएगा। जम्मू-कश्मीर में इस बार के लोकसभा चुनाव का परिणाम काफी दिलचस्प रहने वाला है। जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं ने इस बार जमकर वोटिंग की है। जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों और एक लद्दाख सीट पर छह चरणों में मतदान हुए हैं। चुनाव परिणामों की ताजा जानकारी के लिए बने रहिए ' पंजाब केसरी ' के साथ...
जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम अपडेट:
जम्मू सीट पर भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा की बड़ी जीत
जम्मू लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। जुगल किशोर शर्मा 1,35,498 मतों से जीते। कांग्रेस प्रत्याशी रमन भल्ला को 5,52,090 वोट मिले।
बारामूला सीट पर इंजीनियर राशिद 2 लाख मतों से जीते
जेल में बंद इंजीनियर राशिद ने 2,04,142 मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने 4,72,481 वोट हासिल किए। इस सीट पर उमर अब्दुल्ला को 2,68,339 वोट मिले।
श्रीनगर सीट पर नैशनल कांफ्रैंस के रुहुल्लाद मेहदी ने जीत हासिल की
श्रीनगर लोकसभा सीट पर रुहुल्लाह मेहदी ने जीत हासिल की है। उन्हें 3,56,866 वोट मिले। उन्होंने पी.डी.पी. उम्मीदवार वाहिद पर्रा को 1,88,416 वोटों से हराया।
Udhampur : उधमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की है।
लद्दाख में आजाद उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा को मिली जीत, भाजपा-कांग्रेस हारे
लद्दाख में आजाद उम्मीदवार हाजी हनीफा की जीत हुई है।
जम्मू की 2 सीटों पर BJP, बारामूला में इंजीनियर राशिद व अनंतनाग-श्रीनगर में नैकां बढ़त की ओर
जम्मू कश्मीर लोकसभा सीट ये प्रत्याशी जीत की ओर
1. जम्मू से भाजपा के जुगल किशोर शर्मा
2. उधमपुर से भाजपा के डॉ. जितेंद्र सिंह
3. अनंतनाग-राजोरी से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ
4. बारामूला से आजाद उम्मीदवार इंजीनियर राशिद
5. श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के रुहुल्लाह मेहदी
6. लद्दाख से आजाद उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा जान
जम्मू सीट पर भाजपा की जीत की ओर बढ़त, जश्न शुरू
जम्मू लोकसभा सीट पर भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है। इसे लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल बजा कर जश्न मनाया जा रहा है।
उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती ने हार की स्वीकार, अपने प्रतिद्वंद्वियों को दी बधाई
अभी आधिकारिक परिणान घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इससे पहले ही अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट पर पीडीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। दूसरी तरफ नैश्नल कॉन्फ्रेस के बारामूला से उमर अब्दुल्ला ने भी हार को स्वीकार करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद को बधाई दी है।
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, 'जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और तमाम मुश्किलों के बावजूद समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। मुझे वोट देने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता है। हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं हटा सकता। मियां साहब को उनकी जीत के लिए बधाई।'
महबूबा 2 लाख, उमर अब्दुल्ला-रमन भल्ला 1-1 लाख वोटों से पीछे
अनंतनाग लोकसभा सीट पर महबूबा मुफ्ती नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ से दो लाख सीटों से पीछे चल रही हैं। वहीं, बारामूला सीट पर उमर अब्दुल्ला और जम्मू सीट पर रमन भल्ला एक-एक लाख वोटों से पीछे हैं। बारामूला सीट पर इंजीनियर राशिद सुबह से ही आगे चल रहे हैं। जम्मू सीट पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। उधमपुर सीट पर चौधरी लाल सिंह 50 हजार वोटों से पीछे चल रहे। श्रीनगर सीट पर पीडीपी के वाहिद पर्रा एक लाख वोटों से पीछे हैं।
Srinagar सीट पर राउंड 4 हुए पूरे, रुहुल्लाह 50 हजार वोटों से आगे
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह मेहदी 98510 वोटों से आगे चल रहे हैं। वह 54884 से आगे चल रहे हैं। वहीं, पीडीपी के वाहिद पर्रा को 43626 मिले हैं। अशरफ मीर को 21538 वोट मिले हैं।
अनंतनाग-राजौरी
मियां अल्ताफ 192141
महबूबा मुफ्ती 86085
जफर इकबाल मन्हास 38322
एडवोकेट मोहम्मद पारे 6089
बारामूला में इंजीनियर राशीद ने उमर अब्दुल्ला व अनंतनाग-राजौरी में मियां अल्ताफ ने महबूबा को छोड़ा पीछे
नैशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला जो बारामूला लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में खड़े हैं। आप को बता दें कि बारामूला में जेल में बंद इंजीनियर राशीद उमर अब्दुल्ला से आगे चल रहे हैं। जबकि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती जोकि अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार हैं, अपने चुनाव क्षेत्र में पीछे नजर आ रही है। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी मियां अल्ताफ आगे चल रहे हैं।
1: जम्मू: भाजपा 13029 वोटों से आगे चल रही है।
2: अनंतनाग-राजौरी: जेकेएनसी 30513 वोटों से आगे चल रही है।
3: बारामुल्ला: एर राशिद 3857 वोटों से आगे चल रहे हैं।
4: श्रीनगर: जेकेएनसी 5157 वोटों से आगे चल रहे हैं।
5: उधमपुर: भाजपा 5244 वोटों से आगे चल रही है।
शुरुआती रुझान में जम्मू में भाजपा, कश्मीर में नेकां को बढ़त
जम्मू संभाग की दो सीटों पर शुरुआती रुझान में भाजपा को बढ़त मिल रही है। जबकि कश्मीर की दो सीटों पर श्रीनगर और बारामूला में नेशनल कॉन्फ्रेंस बढ़त मिल रही है।