Jammu Kashmir में जल्द हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, Election Commission ने दिए संकेत

Sunday, Jun 09, 2024-04:50 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : चुनाव आयोग ने  जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने का संकेत दिया है।  चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव चिह्न वितरण के लिए रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त दलों के आवेदन तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का फैसली किया है। एक अधिकारी ने बताया कि कोई भी पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल चुनाव चिह्न (संरक्षित अधिकार और आबंटन) आदेश, 1968 की धारा 10बी के तहत सदन का कार्यकाल समाप्त होने से छह महीने पहले चुनाव चिह्न के लिए आवेदन कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगियों के लिए खुशखबरी, GMC Jammu में जल्द शुरू होने जा रही ये सुविधा

उन्होंने बताया कि चूंकि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल विधानसभा भंग है, इसलिए चुनाव आयोग ने बयान जारी कर चुनाव चिह्न के लिए आवेदन मांगे हैं। अधिकारी ने कहा कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य-स्तरीय पार्टियों के पास अपने स्वयं के 'आरक्षित चिंह' होते हैं, इसलिए पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों को उम्मीदवार खड़ा करने के लिए चुनाव चिंहों के लिए आवेदन करना पड़ता है। लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में हुए मतदान से उत्साहित मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने हाल ही में कहा था कि चुनाव आयोग 'बहुत जल्द' केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

ये भी पढ़ेंः Weather: Jammu-Kashmir में गर्मी बरकरार, जानें आने वाले दिनों का हाल


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News