J&K: ड्यूटी के दौरान कर्मचारी के साथ हादसा, मचा हड़कंप, बचाव के लिए जुटी टीमें
Saturday, May 24, 2025-03:02 PM (IST)

गांदरबल ( मीर आफताब ) : मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में वन विभाग के कर्मचारी के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान एक 43 वर्षीय वन विभाग कर्मचारी सिंधु नदी में डूब गया। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कंपार्टमेंट नंबर 1 परी बिल के पास फिसलने के कारण एक वनरक्षक दुर्घटनावश सिंधु नदी में डूब गया। उसकी पहचान शमीम अहमद मीर पुत्र गुलाम मुहम्मद मीर निवासी बट्टावाना, गांदरबल के रूप में हुई है।
इस बीच, जैसे ही खबर इलाके में फैली, स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल, जिस इलाके में यह हादसा हुआ वहां चारों तरफ मातम पसरा हुआ है, वहीं इस सरकारी कर्मचारी के पैतृक क्षेत्र में भी शोक की लहर दौर पड़ी है।
खबर लिखे जाने तक वन रक्षक को ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी था। इस बीच, प्रभागीय वन अधिकारी, गंदेरबल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एसडीआरएफ के अधिकारी भी व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here