अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का Action, की यह कार्रवाई

Monday, Jun 03, 2024-12:35 PM (IST)

जम्मू: हाईकोर्ट जम्मू-कश्मीर द्वारा अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश के बाद से जारी जम्मू पुलिस की मुहिम के चलते विभिन्न नाकों पर रेता बजरी से लोड 5 वाहनों को जब्त कर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें :  Breaking News: पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जानकारी के अनुसार जम्मू ग्रामीण पुलिस द्वारा यह कार्रवाई सिद्ड़ा व चौकी चौरा क्षेत्र में की गई। सिद्ड़ा पुलिस ने नाके के दौरान अवैध रूप से रेता ले जाए जा रहे 2 टिप्परों को जब्त किया है। वहीं चौकी चौरा पुलिस ने रेता से लोड एक डंपर को जब्त किया। इसके अतिरिक्त पौनी चक्क पुलिस ने 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया जिनमें से एक बिना नं. के थी और दूसरे वाहन का नं. जेके02डी.ए./8854 बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जांच में पाया गया कि आरोपियों के पास खनन की अनुमति यानि फार्म ‘ए’ नहीं था। पुलिस ने इस कार्रवाई की सूचना डी.एम.ओ. जम्मू को दे दी है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News